बाँदा में मतदान के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम, मतदान केंद्र पर बाहर की फोर्स तैनात होगी
जनपद बाँदा की 4 विधानसभा सीटों के लिए 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे इसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं..
जनपद बाँदा की 4 विधानसभा सीटों के लिए 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे इसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर बाहर की फोर्स तैनात की जाएगी। किसी भी थाने पर जनपद का पुलिस बल नहीं लगाया जाएगा। निष्पक्ष चुनाव के लिए अर्धसैनिक बल तथा पीएसी के जवान तैनात किए जाएंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पूरे जनपद को कुल 19 जोन तथा 134 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में जोनल पुलिस अधीकारी तथा प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर पुलिस अधीकारी तैनात किए गए हैं । जिले में कुल 833 पोलिंग सेन्टर तथा 1507 पोलिंग बूथ बनाये गये है । प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किए गए हैं । आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक कुल 22936 व्यक्तियों का चालान किया गया तथा 18336 लोगों को पाबंद किया गया।
यह भी पढ़ें - बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मांग रहे हैं डोर टू डोर वोट, मिल रहा है भारी जनसमर्थन
11835 शस्त्र (लगभग 95 प्रतिशत) जमा कराये गये जो कि अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा हैै। अवैध शस्त्रों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 अवैध तमंचे बरामद किए गए साथ ही 28 किलोग्राम बिस्फोटक भी बरामद किया गया। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 441.15 किलोग्राम गांजा, 215 ग्राम स्मैक तथा 100 किलोग्राम डायजापॉम टैबलेट बरामद किए गए । 2570 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । पुलिस द्वारा 45 लाख 56 हजार कैश बरामद किया गया जिसे सही पाये जाने पर छोड़ दिया गया। आचार संहिता उल्लंघन के कुल 13 मामले दर्ज किए गए।
चुनाव सम्पन्न कराये जाने को अर्धसैनिक बलों की 53 कम्पनी 02 प्लाटून तथा पीएसी की 01 कम्पनी 02 प्लाटून तैनात की जायेगी।अन्य जनपदों से कुल 400 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 2861 आरक्षी/मुख्य आरक्षी तथा 2768 होमगार्ड व 124 पीआरडी के जवान मिले हैं । जिले में 14 अन्तर्राज्यीय बैरियर, 16 अन्तर्जनपदीय बैरियर थाना जनपद के अन्दर कुल 29 बैरियर बनाये गये हैं जिनमें अर्धसैनिक बल तथा पुलिस बल के जवान तैनात किए जायेंगे । कुल 18 थाना मोबाइल व 35 अतिरिक्त मोबाइल क्रियाशील रहेंगें । जनपद में कुल 34 क्विक रिस्पोंस टीमें क्रियाशील रहेंगी ।
यह भी पढ़ें - बांदा में अमित शाह को क्यों दिखाई दिया पाकिस्तान, वजह ये रही
यह भी पढ़ें - झाँसी : भाजपा के दो विधायक बैठे धरने पर, बोले क्षेत्र में अपराधी सक्रिय
#bandapolice
— Banda Police (@bandapolice) February 21, 2022
पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में की गई कार्रवाई, लगभग सभी शस्त्र जमा कराने के साथ ही सभी अराजक तत्वों को किया गया पाबंद।
#YourVoteMatters
#AssemblyElections2022#AgelessDemocracy pic.twitter.com/CTXvXJyuhm
#bandapolice
— Banda Police (@bandapolice) February 21, 2022
जनपद में 23 फरवरी को होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए बांदा पुलिस ने कसी कमर।
#YourVoteMatters
#AssemblyElections2022#AgelessDemocracy pic.twitter.com/41HuPl1pOf