बुंदेलखंड को मिली बड़ी सौगात, दिल्ली - खजुराहो के बीच विमान सेवा शुरू
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने दिल्ली से खजुराहो के बीच शुक्रवार से..
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने दिल्ली से खजुराहो के बीच शुक्रवार से पुनः विमान सेवा शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताते हुए इसे बुंदेलखंड क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात बताया है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड की केन-बेतवा लिंक परियोजना से 5 और नदियों को जोड़ा जाएगा
शर्मा शुक्रवार को दिल्ली से खजुराहो के बीच सीधी विमान सेवा के शुभारंभ समारोह में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वर्चुअल रूप से जुडे़ थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली-खजुराहो हवाई सेवा शुरू होने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रोजगार व पर्यटन को बढावा मिलेगा और नए अवसर सृजित होंगे।
विष्णुदत्त शर्मा ने इस निर्णय के लिए क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद जताया है।
यह भी पढ़ें - उप्र के बुंदेलखंड की दिशा - दशा बदलेगी, केंद्रीय बजट से 1400 करोड़ रुपये मिलेंगे इस परियोजना को
यह भी पढ़ें - अब नई सरकार से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लोकार्पण आस, आचार संहिता लग जाने दावों को लगा ब्रेक
हि.स