ठीक 11 बजे पूरा देश दो मिनट को थम जाएगा,आप भी जानिए वजह

भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की स्मृति में 30 जनवरी को देशभर में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)...

Jan 29, 2025 - 23:32
Jan 30, 2025 - 09:03
 0  8
ठीक 11 बजे पूरा देश दो मिनट को थम जाएगा,आप भी जानिए वजह

बांदा। भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की स्मृति में 30 जनवरी को देशभर में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 11.00 बजे से 11.02 बजे तक पूरे देश में कामकाज और आवाजाही रोककर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

सायरन बजने के साथ होगा मौन का प्रारंभ

मौन धारण की अवधि शुरू होने और समाप्त होने का संकेत सायरन या सेना की तोपों की आवाज से दिया जाएगा। जहां सायरन उपलब्ध हैं, वहां यह 10.59 बजे से 11.00 बजे तक बजाया जाएगा और दो मिनट के मौन के बाद पुनः 11.02 बजे से 11.03 बजे तक सायरन बजाया जाएगा।

सभी को मौन धारण करने के निर्देश

इस दौरान सभी नागरिक खड़े होकर मौन रखेंगे। जिन स्थानों पर संकेत प्रणाली उपलब्ध नहीं है, वहां संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि 11.00 बजे पूरे देश में दो मिनट का मौन सुनिश्चित किया जा सके।

जनता से गंभीरता बरतने की अपील

बीते वर्षों में देखा गया है कि कुछ सरकारी और निजी कार्यालयों में तो मौन रखा जाता है, लेकिन आम जनता इस अवसर की गंभीरता को नजरअंदाज कर सामान्य गतिविधियों में व्यस्त रहती है। इसलिए राज्य और केंद्रशासित प्रदेश सरकारों से अनुरोध किया गया है कि वे इस दिन को पूरी गंभीरता के साथ मनाने के लिए उचित कदम उठाएं।

शैक्षणिक संस्थानों में होंगे विशेष आयोजन

सभी शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को भी निर्देशित किया गया है कि वे शहीद दिवस पर विशेष वार्ता और भाषणों का आयोजन करें। स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता पर चर्चा को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा सकता है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0