चलती कार बनी आग का गोला

पूंछ थाना क्षेत्र में गुरसरांय मार्ग पर चलती मारुति वैन में अचानक आग लग गई। अचानक आग की लपटें देख घबराए...

Jan 29, 2025 - 15:09
Jan 29, 2025 - 15:10
 0  5
चलती कार बनी आग का गोला

झांसी। पूंछ थाना क्षेत्र में गुरसरांय मार्ग पर चलती मारुति वैन में अचानक आग लग गई। अचानक आग की लपटें देख घबराए कार सवार लोगों ने कूद कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरसराय रोड पर पेट्रोल पंप के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब पूंछ से गुरसरांय जा रही एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। इस गाड़ी को मोंठ थाना क्षेत्र के अखाड़ापुर निवासी अरविंद कुमार पुत्र अशोक चला रहा था। जैसे ही वह सरांय पेट्रोल पंप से पेट्रोल डालने के बाद 50 मीटर दूर ही चला था कि तभी शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई। कार धू-धू कर जलने लगी। यह देख कर गाड़ी में सवार लोगों ने कूद कर जान बचाई।

सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। एक बड़ा हादसा टल गया। इस बचाव कार्य में पीआरबी के हेड कांस्टेबल हरिमोहन, चालक संतोष कुमार, कांस्टेबल विमलेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1