पुलिस चेकिंग देख भड़क गये विधायक जी, पुलिस को दे डाली नसीहत
आमतौर पर चौक- चौराहों पर पुलिस चेकिंग के दौरान आम आदमी की पुलिस से बहस होते तो सभी ने कई बार देखा है...
मप्र के दतिया में शनिवार को कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, लेकिन इस बार पुलिस से बहस आम आदमी की नहीं बल्कि सेंवड़ा से कांग्रेस विधायक घनश्याम की हो गई। यहां सडक़ पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को देखकर कांग्रेस विधायक भडक़ गए और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस प्रभारी को फटकार लगा दी।
यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ियों में आ रही हैं साड़ियां, सरकार देगी पैसे
दरअसल रोजाना की तरह जिले की सेवड़ा दतिया रोड पर न्यू बायपास के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अचानक से कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह वहां पहुंच गए और फिर पुलिस कर्मियों से बहस कर बैठते हैं। विधायक के तेवर देख ट्रैफिक पुलिस भी सकते में आ गई। विधायक घनश्याम सिंह ने पुलिस पर उनकी विधानसभा के लोगों को परेशान करने का आरोप भी लगाया। विधायक को वाहन चेकिंग से इतनी आपत्ति थी कि उन्होंने पुलिस वालों को वहां से चेकिंग हटाने और चले जाने तक के लिए कह दिया। विधायक घनश्याम सिंह पुलिसकर्मियों से कहने लगे कि पूरे जिले में चेकिंग करो केवल मेरी विधानसभा में ही क्यो लोगों को परेशान कर रहे हो।
यह भी पढ़ें : 'सपा काल के कार्यों का फीता काट रहे मुख्यमंत्री' : अखिलेश यादव
(हिन्दुस्थान समाचार)