समाजवादी पार्टी ने चौथे चरण के मतदान से पहले जारी किये 10 नम्बर

समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों ने चौथे चरण के मतदान से पहले 10 नम्बरों को जारी कर बूथ कार्यकर्ताओं को..

Feb 22, 2022 - 06:43
Feb 22, 2022 - 06:45
 0  4
समाजवादी पार्टी ने चौथे चरण के मतदान से पहले जारी किये 10 नम्बर

लखनऊ,

समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों ने चौथे चरण के मतदान से पहले 10 नम्बरों को जारी कर बूथ कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन किसी भी समस्या से अवगत कराने को कहा है।

यह भी पढ़ें - जनपद बाँदा की 4 विधानसभा सीटों के लिए 1507 पोलिंग पार्टियां रवाना, मतदान बुधवार को होगा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या, अनियमितता आने पर समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं के लिए जो 10 नम्बरों को जारी किया गया है, उसमें 7311155740, 7311155741, 7311155742, 7311155743, 7311155744, 7311155747, 6391008494, 6391008491, 6391008492 और 9151030168 नम्बर हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय से संचालित चुनाव प्रबंध समिति 23 फरवरी को लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों पर हो रहे मतदान पर नजर रखेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसे प्रसारित भी करेगी।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट की सभी सीटें सपा गठबंधन को मिलने जा रहीं : अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें - राम मंदिर का निर्माण करने वालों को वोट दीजिए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2