बेसिक विभाग के कार्मिकों को मानव सम्पदा पोर्टल पर देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने 'मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किये जा रहे चल-अचल संपत्ति के ब्योरे को...

बेसिक विभाग के कार्मिकों को मानव सम्पदा पोर्टल पर देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा

लखनऊ। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने 'मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किये जा रहे चल-अचल संपत्ति के ब्योरे को कार्मिकों द्वारा अपलोड न करने के कृत्य को गंभीरता से लिया है। शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वे 31 जुलाई तक अपनी चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा अनिवार्य रूप से दर्ज करें। अन्यथा, उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के आलोक में कार्रवाई होगी। मानव सम्पदा पोर्टल पर दी जाने वाली कार्मिकों की अपनी चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा देने के लिए पूर्व में भी आदेश दिये गये थे। बावजूद इसके मानव सम्पदा पोर्टल पर इससे जुड़ी जानकारी अभी नगण्य है। अब महानिदेशक, स्कूल शिक्षा ने इसे गंभीरता से लिया है और 31 जुलाई तक ब्योरा न दर्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़े : युद्ध के बीच यूक्रेन से एमबीबीएस करके लौटा चित्रकूट का आकाश

अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि इस सम्बन्ध में वे नियमित सुनवाई करें। अपने नियंत्रणाधीन अधिकारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों के सम्बन्ध में मानव सम्पदा पोर्टल पर चल व अचल संपत्तियों के विवरण सम्बन्धी कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : उप्र के गोण्डा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे बेपटरी, दो की मौत, 20 घायल

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0