एक शाम मरहूम हाजी सईद सौदागर के नाम

नगर के लोकप्रिय समाजसेवी मरहूम हाजी सईद अहमद सौदागर की याद में एक शानदार ऑल इंडिया मुशायरा का...

Jan 2, 2025 - 10:36
Jan 2, 2025 - 10:38
 0  6
एक शाम मरहूम हाजी सईद सौदागर के नाम

दमोह। नगर के लोकप्रिय समाजसेवी मरहूम हाजी सईद अहमद सौदागर की याद में एक शानदार ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 5 जनवरी 2025, रविवार को रात 9 बजे स्थानीय गाड़ी खाना नया बाजार मोहल्ला, दमोह में होगा।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कलीम खान ने बताया कि मरहूम हाजी सईद अहमद सौदागर की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 5 जनवरी को दोपहर में उनके निवास स्थान पर इसाले सवाब और फातिहा ख़्वानी का आयोजन किया जाएगा। इसमें नगर के मौलाना और हाफिज शिरकत करेंगे।

रात 9 बजे से शुरू होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध शायर और कवि भाग लेंगे। इनमें जनाब जौहर कानपुरी, प्रसिद्ध शायरा शबीना अदीब, डॉ. माजिद देवबंदी, अबरार काशिफ, अज़्म शाकरी, नईम अख्तर खादमी, अतुल अजनबी, अल्ताफ जिया, और शेख निजामी प्रमुख हैं। इसके अलावा, स्थानीय शायर भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हाजी नबी बक्स सौदागर करेंगे। आयोजन के लिए सभी दोस्त और अहले बाज़ार मोहल्ला के लोगों ने नगरवासियों से इस यादगार शाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।

दमोह से इम्तियाज़ चिश्ती... 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0