लोकायुक्त टीम सागर ने रिश्वत लेते रंगे हाथ सीईओ को किया गिरफ्तार
जनपद निवाड़ी में सीईओ हर्ष कुमार खरे को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम सागर ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। घटना सीईओ के निवास पर हुई।
निवाड़ी जनपद पंचायत सीईओ हर्ष कुमार खरे ने गयादीन अहिरवार सरपंच पति ग्राम पंचायत टेहरका जनपद पंचायत निवाड़ी से दो लाख की रिश्वत की मांग की थी। आवेदक का कहना था कि उसने ग्राम पंचायत टेहरका में 1 वर्ष में कराए गए मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यों का भुगतान एवं पंचायत की जांच निपटाने के एवज में 4 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
जिसके अंतर्गत आज दो लाख रुपए लेन देने की बात तय हुई, जिसके तहत सरपंच पति आज उनके आवास पर दो लाख रुपए लेकर पहुंचे जहां पिय सीईओ को दो लाख रुपये की नगद राशि दी गई जिसे लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
सीईओ को पकड़ने में निरीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक डीएम दिवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा यशवंत ठाकुर, सुरेंद्र प्रताप सिंह सफी खान व अजय छेत्री शामिल रहे।