पानी की पाठशाला कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

सोमवार को प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा विकासखंड माधौगढ़ जनपद जालौन में पानी की पाठशाला कार्यक्रम के तहत...

Dec 23, 2024 - 14:00
Dec 23, 2024 - 14:03
 0  5
पानी की पाठशाला कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

जालौन। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा विकासखंड माधौगढ़ जनपद जालौन में पानी की पाठशाला कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड माधौगढ़ मुक्तेश कुमार एवं ग्राम प्रधान अमखेड़ा जगजीवन दोहरे , एस आर जी लोकेश बृजपाल एवं नितिन आनंद पाल के आतिथ्य में कार्यक्रम का संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े : चित्रकूट, कालिंजर से खजुराहो तक सीधी बस सेवा शुरू होने की संभावना

इस कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक बाल कृष्ण एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विपिन उपाध्याय, श्याम निरंजन द्वारा गांव में घर-घर जाकर जल बचाने को लेकर पंपलेट वितरित की और ग्रामीण जनों को जल के महत्व के बारे में समझाया गया।

ग्रामीण जनों ने जल के महत्व के बारे में ही नहीं बल्कि जल को संरक्षित कैसे किया जाए इस बारे में भी अपनी समझ को विकसित किया। विद्यालय की शिक्षिकाएं सविता कुशवाहा, अनू गुप्ता द्वारा बच्चों को भी जल की शपथ दिलाई गई एवं जल के महत्व के बारे में समझाया गया। ग्राम वासियों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं जल के संरक्षण का प्रण लिया।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : किसानों के लिए काम कर रही डबल इंजन की सरकार : योगी आदित्यनाथ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0