लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा निपटाएं वाद : जिला जज

राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार...

लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा निपटाएं वाद : जिला जज

चित्रकूट। राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण कराया जाए। जिसके लिए दो बार नोटिस पक्षकारों को तामीला कराएं।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : अंकित केसरवानी बनाए गए युवा जिलाध्यक्ष

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत को प्रभावी ढंग से सफल बनाने के लिए जिला जज विकास कुमार प्रथम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि बैठक में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने पर जोर दिया गया। लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, बैंक वसूली आदि विभिन्न वादों का निस्तारण लोक अदालत में किया जाएगा। जिला जज ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कम से कम दो बार पक्षकारों को नोटिस तामीला कराते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने का प्रयास करें। इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राकेश कुमार यादव, अपर जिला जज अनुराग कुरील प्रथम, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, एआरटीओ दीप्ति त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी प्रियंका यादव, सूचना इधिकारी सुरेन्द्र कुमार, चकबंदी अधिकारी मोहनलाल, श्रम आयुक्त आरके गुप्ता, डीएसओ अनुज कुमार पटेल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : भुगतान न होने से गौशालाओं की व्यवस्थाएं हो रही प्रभावित : सुनील शुक्ला

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0