बांदा: डिलीवरी के बाद महिला की मौत, मामला पुलिस तक पहुंचा 

थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम गुमाई में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया। घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस और..

Jan 29, 2025 - 23:46
Jan 29, 2025 - 23:50
 0  3
बांदा: डिलीवरी के बाद महिला की मौत, मामला पुलिस तक पहुंचा 
बांदा, थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम गुमाई में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया। घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
ग्राम गुमाई निवासी अनीता (25) पत्नी सर्वेश को परसों सुबह 8 बजे घर पर ही प्रसव पीड़ा हुई, जिसमें उसने एक बेटी को जन्म दिया। लेकिन दोपहर करीब 3.30 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतर्रा लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान शाम 4.00 बजे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पति सर्वेश ने घटना की जानकारी फोन के माध्यम से अपने साले (मृतका के भाई) को ग्राम कोर्रही, थाना बिसंडा में दी। भाई ने अंतिम संस्कार करने की बात कही और आने का आश्वासन दिया। इसी दौरान पति सर्वेश ने अन्य रिश्तेदारों को भी सूचित किया।
जब मृतका का भाई गांव पहुंचा, तो उसने आरोप लगाया कि "मेरी बहन को तुम लोगों ने मार डाला है।" इस पर पति सर्वेश ने थाना अध्यक्ष अतर्रा को प्रार्थना पत्र देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की।
घटना की सूचना मिलने पर बांदा से पुलिस डॉग स्क्वाड टीम, नायब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट), महिला पुलिस बल और थाना अध्यक्ष अतर्रा ग्राम गुमाई पहुंचे। रात करीब 10.00 बजे शव का पंचनामा भरकर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा भेजा गया, जहां आज पोस्टमार्टम कराया गया।
ग्राम प्रधान महेश यादव ने मामले की पूरी जानकारी प्रशासन को दी। बता दें कि अनीता और सर्वेश का विवाह करीब ढाई वर्ष पहले हुआ था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0