UP में FIITJEE का खेल खत्म, छात्रों का भविष्य दांव पर

उत्तर प्रदेश में आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए JEE Mains और Advanced की तैयारी करवाने वाली फ़िटजी कोचिंग...

Jan 25, 2025 - 15:11
Jan 25, 2025 - 15:13
 0  4
UP में FIITJEE का खेल खत्म, छात्रों का भविष्य दांव पर

उत्तर प्रदेश में आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए JEE Mains और Advanced की तैयारी करवाने वाली फ़िटजी कोचिंग सेंटर के बंद होने का मामला सामने आया है। लखनऊ के सभी सेंटर अचानक बंद कर दिए गए। इससे सक्रों स्टूडेंट और उनके अभिभावक परेशान हैं। कुछ अभिभावकों ने अलीगंज थाने में कोचिंग संचालक के खिलाफ तहरीर भी दी है। उनका आरोप है कि कोचिंग ने फीस दो साल की अडवांस जमा करवा ली और अचानक सेंटर बंद कर दिया। यह अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी है। वहीं, कोचिंग के ज्यादातर शिक्षकों ने दूसरे संस्थान जॉइन कर लिए हैं। यह स्थिति केवल लखनऊ की नहीं है। नोएडा से भी इस प्रकार की रिपोर्ट सामने आ रही है। प्रदेश के अन्य भागों में भी फ़िटजी सेंटर बंद होने की खबर सामने आ रही है। नोएडा में तो अभिभावकों के आक्रोश के बाद केस दर्ज किया गया है।

लखनऊ में अभिभावक ने दी तहरीर

अशर्फाबाद निवासी सचिन कुमार रस्तोगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उन्होंने पिछले साल अप्रैल में अपनी बेटी का दाखिला फ़िटजी कोचिंग के अलीगंज सेंटर में करवाया था। कोचिंग ने दो साल के लिए दो लाख रुपएये जमा करवाए थे, लेकिन बीते साल नवंबर के बाद से शिक्षकों ने अचानक कोचिंग छोड़ने शुरू कर दिया। कोचिंग में अपडेट और कोर्स मिलने भी बंद हो गए। इसके बाद जनवरी से सेंटर पूरी तरह बंद कर दिया गया। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0