बांदा में बालकों और बालिकाओं को वितरित किए गए परिधान

बुधवार को बांदा के श्री गणेश भवन में 35 बालकों और 25 बालिकाओं को आसन और मलखंभ के लिए एक समान परिधान...

Sep 4, 2024 - 01:05
Sep 4, 2024 - 01:09
 0  1
बांदा में बालकों और बालिकाओं को वितरित किए गए परिधान

बांदा। बुधवार को बांदा के श्री गणेश भवन में 35 बालकों और 25 बालिकाओं को आसन और मलखंभ के लिए एक समान परिधान वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम शास्त्री नगर के श्री राम लीला मैदान स्थित श्री गणेश भवन में आयोजित किया गया, जहां पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी समान परिधान प्रदान किए गए। इसके साथ ही मलखंभ में भाग लेने वाले 20 बालकों को लंगोट भी दिए गए।

इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में अशोक अवस्थी, श्रीमती ज्योत्स्ना पुरवार, अशोक त्रिपाठी, जीतू, सुशील तिवारी, सत्यनारायण श्रीवास, राहुल सेन, धनीराम वर्मा, और राजाबाबू ने बालकों और बालिकाओं को परिधान वितरित किए।

गौरतलब है कि 7 सितंबर से 16 सितंबर तक श्री गणेश भवन में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम जी निगम और निखिल सक्सेना ने दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0