बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान के 12वें संस्करण का रिजल्ट घोषित

बुंदेलखंड की प्रतिभा को परख कर उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए ....

बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान के 12वें संस्करण का रिजल्ट घोषित

बुंदेलखंड की प्रतिभा को परख कर उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए सहयोग करने के उद्देश्य से ‘कालीचरण निगम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बांदा’ प्रतिवर्ष बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इस वर्ष भी 12वें संस्करण की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें सफल हुए विजेताओं व रनर के नाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में बुंदेलखंड के 13 जनपदों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। सफल हुए विजेताओं में झांसी, चित्रकूट, कर्वी, महोबा, बांदा, हमीरपुर फतेहपुर, पन्ना (मध्य प्रदेश) के छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

विगत 12 वर्षों से बुन्देलखण्ड के 13 जनपदों में इस प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। आयोजित परीक्षा में 10वीं, 12वीं (गणित व बॉयो) एवं स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत कुल 9870 विद्यार्थीगणों ने पंजीकरण कर के ऑनलाइन परीक्षा दी थी।

परीक्षा के संयोजक श्याम जी निगम  ने बताया कि परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित और सामान्य अध्ययन के प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा के दो चरण होंगे, प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा सम्पन्न हुयी, वहीं दूसरे चरण में प्रत्येक जनपद से वर्गवार चयनित प्रतिभागियों से निर्णायक मण्डल द्वारा फोन पर साक्षात्कार लिया गया, तत्पश्चात जनपद से वर्गवार विजेताओं व सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड के वर्गवार विजेताओं के नामों की घोषणा www.bundelkhandpratibhasamman.com वेबसाइट पर कर दी गई।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से लगभग 10 लाख से अधिक के पुरस्कार एवं स्कॉलरशिप का वितरण माह मई के अंतिम सप्ताह में संस्थान ‘काली चरण निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-बाँदा’ के परिसर में आयोजित भव्य समारोह में किया जायेगा
विजेताओं सूची
छात्र का नाम   कॉलेज का नाम      जिला
1 अमन विश्वकर्मा, शिशु शिक्षा निकेतन राठ रोड, महोबा 
2 इशिता, विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बांदा 
3 प्रतिभा मित्तल, गोपाल दास निर्मला देवी इंटर कॉलेज, कर्वी 
4 रौनक सोनी, श्री भस्मानंद इंटर कॉलेज, निवादा हमीरपुर
5 अंशिका मिश्रा, निर्मला कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, झांसी झांसी


1 हरिओम स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, पंवारी महोबा
2 श्रेया मिश्रा तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अतर्रा बांदा
3 अच्युत अग्रहरी चित्रकूट इंटर कॉलेज, कर्वी 
4 कृष्णा  श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हमीरपुर हमीरपुर
5 संदीप पाल आलोक नायक ज्योति इंटर कॉलेज, झांसी झांसी

कक्षा - 12वीं (पीसीएम) का परिणाम
1 शिवानी जोशी राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज, सीतापुर कर्वी
2 हरितिमा राजपूत  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बांदा बांदा
3 आयुष सेन  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी महोबा
4 सूर्यांश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, फतेहपुर फतेहपुर

1 हरिओम सिंह ज्ञान भारती इंटर कॉलेज, कार्वी कार्वी
2 अर्चना जेवियर इंटर कॉलेज, बांदा बांदा
3 बसंत सिंहअखंड इंटर कॉलेज, कबरई महोबा

कक्षा - 12वीं (पीसीबी) का परिणाम
1 विजय कुमार  शुकदेव महाविद्यालय, बबेरू बांदा
2 रविन्द्र पटेल  छत्रपति साहू जी महाराज पी.जी. कॉलेज कार्वी
3 गोल्डी देवी  देवनारायण पी.जी. कॉलेज, फतेहपुर फतेहपुर
4 अदिति भुर्जी सरकारी पी.जी. कॉलेज, अजयगढ़ पन्ना

1 स्वाति गुप्ता राजीव गांधी डिगरी कॉलेज, बांदा बांदा
2 मुस्कान सिंह सरदार बल्लभ भाई पटेल पी.जी. कॉलेज कर्वी

यह भी पढ़े- 200 मी.के अंदर कोई इलेक्शन बूूथ नही लगेगा, कोई भी एजेन्ट मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र नही जायेंगे

यह भी पढ़े - बंजर और बीहड़ की समस्या से मुक्त हुआ है बुंदेलखंड, अब बनेगा धरती का स्वर्ग 

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1