कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, दो गंभीर
कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुगौरा चौकी के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत...
महोबा। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुगौरा चौकी के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
जनपद मुख्यालय के मुहाल आलमपुरा निवासी दीप सिंह (20), बउआ (18), प्रदीप (16) और रुपेंद्र (17) कबाड़ बेचने का काम करते हैं। मंगलवार को चारों लोग कबाड़ बेचने कबरई कस्बा गए थे। जहां कबाड़ बेचने के बाद रात में चारों लोग एक बाइक से घर लौट रहे थे।
कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में किडारी फाटक के सामने से तेज गति से आ रही बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दीप सिंह और बउआ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि रूपेन्द्र व प्रदीप की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।
बुधवार को पुलिस ने दोनों मृतकों के शवाें का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। वाहन व उसके चालक की तलाश तेज कर दी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।एक बाइक में चार लोगों के सवार होने और बाइक के अनियंत्रित होने से दुर्घटना होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार