म.प्र. : बृहस्पति कुंड पर बनेगा का देश का तीसरा "ग्लास ब्रिज", काम शुरू

इस ब्रिज की खासियत यह है कि यह जमीन से लगभग 18 फुट की ऊंचाई पर रहेगा और हवा में 11 फुट निकलेगा...

म.प्र. : बृहस्पति कुंड पर बनेगा का देश का तीसरा "ग्लास ब्रिज", काम शुरू
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश के पन्ना में स्थित बृहस्पति कुंड जलप्रपात पर प्रदेश का पहला 'ग्लास ब्रिज' बनने जा रहा है। यह ब्रिज देश का तीसरा ग्लास ब्रिज कहलाएगा। जिला प्रशासन ने यहां पर ग्लास ब्रिज बनाने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा था, जिसकी मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी। अब इस परियोजना के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : अमरनाथ यात्रा : कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 6537 तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था रवाना

ग्लास ब्रिज बनने से पर्यटक अब करीब से बृहस्पति कुंड को देख सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ब्रिज का निर्माण कांच से किया जाएगा और इसका टेंडर लगभग 3 करोड़ रुपये में हो चुका है। इंजीनियरों द्वारा इसका निरीक्षण भी जारी है।

यह भी पढ़े : सामजिक कार्यों के लिए ग्लोबल नेचर शांति पुरस्कार से मधु धुरिया को किया गया सम्मानित

इस ब्रिज की खासियत यह है कि यह जमीन से लगभग 18 फुट की ऊंचाई पर रहेगा और हवा में 11 फुट निकलेगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से, इसमें एक बार में केवल 8 से 10 लोग ही जा सकेंगे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री की उपचुनाव बैठक से ओमप्रकाश राजभर को रखा गया दूर

पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा, जब वे पूरी तरह से कांच से बने इस ब्रिज पर खड़े होकर बृहस्पति कुंड की अद्वितीय सुंदरता का आनंद ले सकेंगे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0