मध्‍य प्रदेश में कोहरे और ठंड के बीच बारिश का सितम, आज ग्वालियर-चंबल संभाग में अलर्ट

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी की वजह से मध्य प्रदेश में मौसम फिर बदला हुआ है...

Jan 16, 2025 - 12:27
Jan 16, 2025 - 12:30
 0  8
मध्‍य प्रदेश में कोहरे और ठंड के बीच बारिश का सितम, आज ग्वालियर-चंबल संभाग में अलर्ट

भोपाल। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी की वजह से मध्य प्रदेश में मौसम फिर बदला हुआ है। गुरुवार सुबह राजधानी भोपाल समेत निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश हो सकती है। आज ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश होने के आसार हैं। 17 जनवरी को भी कोहरे का असर रहेगा। फिर मौसम साफ हो जाएगा और ठंड का असर बढ़ेगा।

यह भी पढ़े : उप्र : स्टेट हाइवे में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौत

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी का फिलहाल प्रदेश के उत्तरी हिस्से में असर है, जो दो दिन रहेगा। सिस्टम जैसे ही गुजरेगा, प्रदेश में ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा। इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ेगी और पूरा प्रदेश ठिठुर जाएगा। इससे पहले बुधवार को जेट स्ट्रीम हवा 287 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली। आज गुरुवार को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड और दतिया में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। 17 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा रहेगा। 18 जनवरी को मौसम साफ रहेगा। सुबह कोहरा छाया रहेगा।

यह भी पढ़े : महोबा : बेकाबू कार ने एसडीएम की गाड़ी व चार बाइकों में मारी टक्कर

इससे पहले बुधवार को मौसम के 3 रंग देखने को मिले। बारिश, दिन में ठंड और सुबह कोहरे का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में दिन का तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 23.1 डिग्री, उज्जैन में 27.5 डिग्री, इंदौर में 27 डिग्री और 24.6 डिग्री रहा। टीकमगढ़ में 19 डिग्री, रीवा में 17.8 डिग्री, खजुराहो में 19.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इससे पहले सुबह प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कोहरा रहा। वहीं, रात में पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली। पचमढ़ी में रात का पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0