शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कार सवार हादसे का शिकार, तीन की मौत

उरई कोतवाली क्षेत्र में चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम ककरा गांव के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया...

Jan 22, 2025 - 13:20
Jan 22, 2025 - 13:21
 0  1
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कार सवार हादसे का शिकार, तीन की मौत

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम ककरा गांव के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। उरई में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। तेज रफ्तार होने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई। सड़क के किनारे खंती में जाकर पलट गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार छह लोग पूरी तरह फस कर घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निकाल कर मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां पर राघव पुत्र उमेश निवासी राजपुर कानपुर देहात, लक्ष्मण पुत्र राजू भाल गांव थाना राजपुर कानपुर देहात, विनय उर्फ अनूप पुत्र बबलू कानपुर देहात 3 की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0