बेकाबू कार ने एसडीएम की गाड़ी व चार बाइकों में मारी टक्कर
बुंदेलखंड के महोबा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार एक के बाद एक चार बाइक...
महोबा। बुंदेलखंड के महोबा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार एक के बाद एक चार बाइक सवारों और एसडीएम की गाड़ी में टक्कर मार दी। कई लोगों को टक्कर मारने से राहगीरों में भगदड़ मच गई। दुर्घटना में दो लेखपाल समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीएम ने अस्पताल पहुंच घायलों का हाल-चाल जाना। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े : बांदा : नौकरी से निकाले जाने से मजदूर ने उठाया आत्मघाती कदम
बुधवार की रात जनपद मुख्यालय के भटीपुरा की ओर से आ रहे कार चालक ने हवेली दरवाजा के पास बाइक सवार दो लेखपालों को टक्कर मार दी। जिसके बाद चालक ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी और 200 मीटर के अंतराल में एक के बाद एक के बाद एक तीन अन्य बाइकों में भी टक्कर मार दी।और फिर भागने की फिराक में नगर पालिका के पास खड़ी एसडीएम की गाड़ी को भी टक्कर मारते हुए कार चालक कार को लेकर भागता रहा। सूचना पर पुलिस ने कार का पीछा कर शुक्रवारी बाजार के पास पकड़ लिया।
दुर्घटना में अतरार निवासी लेखपाल शिवराम (50) , ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी रजनी (35), बड़ीहाट निवासी पंकज शर्मा (25) और एक अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सदर एसडीएम जितेंद्र सिंह व सीएमएस डॉ. पवन कुमार अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना व बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : जनपद बांदा में 16 से 18 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित
एसडीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि बेकाबू कार ने उनकी गाड़ी और कई बाइकों में टक्कर मारी है। कार चालक को हिरासत में लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार