दुःखद घटना : दो बच्चियों की मौत, एक का इलाज जारी
जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घास-फूस से बनी झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी आर्थिक सहायता की घोषणा
दमोह। जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घास-फूस से बनी झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से तीन बच्चियां झुलस गईं। उन्हें तुरंत दमोह जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक बच्ची 90% जल चुकी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब गोविंद आदिवासी, जो खेत में मजदूरी करता है, सिंचाई के काम में व्यस्त था। परिवार खेत में ही बनी एक झोपड़ी में रहता था। बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने झोपड़ी को चपेट में ले लिया, जिसमें खेल रही तीन मासूम बच्चियां फंस गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह हृदय विदारक घटना है। मासूम बच्चियों की असमय मृत्यु और एक बच्ची का गंभीर रूप से झुलसना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।"
मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चियों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता और घायल बच्ची के इलाज के लिए विशेष आर्थिक मदद की घोषणा की है। स्थानीय प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाई जाए।
दमोह से इम्तियाज़ चिश्ती