दमोह कलेक्टर ने आधी रात में किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब दमोह के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर अचानक आधी रात में निरीक्षण के...
व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, वीडियो हुआ वायरल
दमोह। जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब दमोह के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर अचानक आधी रात में निरीक्षण के लिए पहुंचे। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर का दौरा करते हुए भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ब्लड बैंक और अन्य विभागों में फैली अव्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें कलेक्टर की नाराजगी साफ देखी जा सकती है।
जिले के मुखिया का संवेदनशील कदम
ठंडी रात में कलेक्टर का अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जानना और व्यवस्थाओं की समीक्षा करना उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। इस कदम से जिलेवासियों में सकारात्मक संदेश गया है।
अस्पताल प्रशासन को चेतावनी
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यदि शिकायतें दोबारा मिलती हैं तो जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिले में चर्चा का विषय
इस औचक निरीक्षण और कलेक्टर की सक्रियता ने शहर में चर्चा का विषय बना दिया है। जिलेवासियों ने कलेक्टर के इस प्रयास की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि यह कदम अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाएगा।
दमोह से इम्तियाज़ चिश्ती...