बांदा:शादी के दो महीने बाद नवविवाहिता की मौत, आत्महत्या या कुछ और?

जिले के जसपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। 21 वर्षीय नवविवाहिता सुलेखा ने अपने ससुराल में किचन में फांसी लगाकर..

Jan 24, 2025 - 23:23
Jan 25, 2025 - 10:26
 0  8
बांदा:शादी के दो महीने बाद नवविवाहिता की मौत, आत्महत्या या कुछ और?

बांदा। जिले के जसपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। 21 वर्षीय नवविवाहिता सुलेखा ने अपने ससुराल में किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार को सामने आई, जिससे गांव में मातम का माहौल है।

सुलेखा की शादी 24 नवंबर 2024 को फतेहपुर जिले के थाना बकेवर पहाड़ी गांव निवासी संजय निषाद से हुई थी। शादी के महज दो महीने बाद, 18 जनवरी 2025 को संजय अपनी पत्नी को ससुराल लेकर आया। लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर यह दुखद घटना घटित हो गई।

सुलेखा ने ससुराल के एक मंजिला मकान की छत पर बने किचन में फांसी लगाई। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

मृतका के पिता रामचंद्र का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पति संजय और उसके परिवार वाले सुलेखा के साथ झगड़ा करते और प्रताड़ित करते थे। रामचंद्र के मुताबिक, उनकी बेटी ने कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन यह नहीं पता था कि बात इस हद तक बढ़ जाएगी।

दूसरी ओर, संजय और उसके परिवार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार का झगड़ा नहीं हुआ था।

जसपुरा थाना प्रभारी रामू सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांदा भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा।

घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार और गांववाले सुलेखा को खुशमिजाज बताते हैं। ऐसे में उनकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह सचमुच आत्महत्या है, या इसके पीछे कुछ और वजह है?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0