बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को महाकुंभ नगर में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई...

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास

प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र को नई ऊंचाई मिलेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को महाकुंभ नगर में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सीएम योगी ने घोषणा की कि प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी विकास क्षेत्र के साथ नीति आयोग के सहयोग से विकास कार्यों को तेज किया जाएगा।

गंगा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार

कैबिनेट में गंगा एक्सप्रेसवे को मिर्जापुर, भदोही, काशी, चंदौली और गाजीपुर तक बढ़ाने का फैसला लिया गया। यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जुड़ जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार मध्य प्रदेश की सीमा तक किया जाएगा।

  • Umakant shukla
    Umakant shukla
    आपका सन्दर्भ संख्या 40017025000359 एवं 40017025000360 एवं 40017025000361 पोर्टल पर दर्ज के सम्बंध में https://www.facebook.com/share/v/adRwcDYS2eL8JDLP/?mibextid=qi2Omg https://x.com/umakant43129268/status/1831761247093633349?t=5Gk8WPni3_a_5IQc-79xkQ&s=08 @CMOfficeUP @Uppolice @bandapolice श्री मान उप कृषि निदेशक बाँदा एवं श्री मान पुलिस अधीक्षक बाँदा एवं श्रीमान उपजिला अधिकारी अतर्रा बाँदा सर चूड़ी गली के सामने अतर्रा बाँदा मे स्व महेश प्रसाद गुप्ता रमेशचन्द्र गुप्ता के नाम से खाद की दुकान है जो प्रार्थी आज दि० 08/01/2025 को खाद लेने गया था इसलिए इसी पुरानी जाँच भ्रष्टाचार की पर से नाराज स्व महेश गुप्ता के तीनों नाती गली गलौज करने लगे और यह भी कहा कि तुम्हें खाद नहीहै अत: 27/12/2024 से 08/01/2025 तक का इसी के दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जाँच करते हुए 450/ रुपये की एक बोरी यूरिया व एक किलो जिंक अनिवार करके साथ लगे देते हुए है की जाँच की जाये किसानों को एवं वह भी प्रार्थी को लगभग 11AM 08/01/2025 देने से इनकार करते हुए दुबारा 12PM दोपहर 08/12/2025 को ही सड़क से निकलने पर गाली गलौज करते हुए अन्दर तीन व्यक्तियों द्वारा बुलानेवाले के नाम व पिता का नाम व पूरा पता सीसीटीवी कैमरे से देख कर प्रार्थी को अवगत करने का कष्ट करे जिससे कृपया कोई भी अप्रिय घटना प्रार्थी के ऊपर ना घटे इसलिए सूचनार्थ दर्ज किया जाना न्याय उचित होगा संलग्नक आवेदन पत्र 08/01/2025 थाना प्रभारी अतर्रा को दिया गया खाद भ्रष्टाचारियों के संबंध पर
    1 month ago Reply 4

What's Your Reaction?

like
6
dislike
3
love
10
funny
0
angry
2
sad
3
wow
3