वर्चस्व को लेकर बालू घाट पर चली गोली, मुनीम घायल

जनपद में शुक्रवार देर रात को बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गाेलीबारी हुई...

Jan 25, 2025 - 14:48
Jan 25, 2025 - 14:51
 0  2
वर्चस्व को लेकर बालू घाट पर चली गोली, मुनीम घायल

जालौन। जनपद में शुक्रवार देर रात को बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गाेलीबारी हुई। इस दाैरान गाेली लगने से मुनीम घायल हाे गया। गोली चलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मुनीम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने के कारण उसे हायर सेंटर कानपुर रेफर कर दिया।

डकोर कोतवाली क्षेत्र के सिमरिया बालू घाट पर मुनीम रवि उर्फ हिमांशु को गोली मारी गई। पैसे के लेनदेन को लेकर गोली मारी गई है। क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा डीबीआर भी अपने साथ ले आई है, जिससे पूरी घटना की हकीकत सामने आ सके।

क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह का कहना है कि घाट पर गोली चलने की जानकारी मिली थी। उन्होंने मौखिक पर जाकर लोगों से पूछताछ की है। मामले की जांच की जा रही है, जिससे पूरी घटना की सत्यता सामने आ सके।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0