हमीरपुर के बिहुंनी कला गांव में हाेती है रावण की पूजा, दशहरा पर नहीं जलता पुतला

हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुंनी कला गांव के लाेग विजयदशमी पर रावण की पूजा करते हैं...

Oct 11, 2024 - 08:27
Oct 11, 2024 - 08:35
 0  2
हमीरपुर के बिहुंनी कला गांव में हाेती है रावण की पूजा, दशहरा पर नहीं जलता पुतला

हमीरपुर। हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुंनी कला गांव के लाेग विजयदशमी पर रावण की पूजा करते हैं। बड़ी आबादी वाले इस गांव में रावण की विशालकाय प्रतिमा भी स्थापित है। दशहरा पर्व को लेकर यहां रावण की प्रतिमा को रंग रोशन करने की तैयारी ग्रामीणों ने शुरू कर दी है।

बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुंनी कला गांव में विजयदशमी के पर्व पर ग्रामीण रावण की पूजा करते हैं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव में विजयदशमी पर्व पर यहां रावण की पूजा होती है। गांव के लोग बड़े ही श्रद्धाभाव से रावण की पूजा-अर्चना करते हैं। ग्राम प्रधान संगठन के प्रमुख नेता हर स्वरूप व्यास ने बताया कि हमीरपुर जिले का बिहुंनीकला इकलौता ऐसा गांव है जहां पूरा गांव एकजुट होकर रावण की प्रतिमा के सामने माथा टेकता है। विजयदशमी के दिन रावण की प्रतिमा का भव्य श्रंृगार भी लोग करते हैं।

दस फीट ऊंची स्थापित है रावण की प्रतिमा, 20 हाथ भी है प्रतिमा में

ग्रामीणों ने बताया कि बिहुंनीकला गांव में दस फीट ऊंची और बीस हाथ वाली रावण की प्रतिमा स्थापित है। रावण की प्रतिमा के मुकुट में घोड़े जैसी आकृति भी बनी हुई है। इसके बीस हाथ हैं। रावण के मुख्य सिर के अलावा नौ सिर भी प्रतिमा में लगे हैं। प्रतिमा भी बैठने की मुद्रा में है। पंडित दिनेश दुबे ने बताया कि रावण बड़ा ही धर्मशास्त्री था जिसका अपमान नहीं होना चाहिए। इसीलिए इस गांव में रावण का पुतला दहन नहीं किये जाने की परम्परा कायम है। गांव का एक मुहाल रावण पट्टी के नाम से आज भी बसा है।

रावण की प्रतिमा को दशहरे के दिन सजाने की कायम है परम्परा

ग्राम प्रधान संगठन के प्रमुख नेता हर स्वरूप व्यास ने बताया कि पूरे देश में विजयदशमी पर्व के दिन रावण के पुतले फूंकने की परम्परा कायम है। शहर से लेकर कस्बे और ग्रामीण इलाकों में विजयदशमी की धूम मचती है। रामलीला में श्रीराम-रावण के बीच युद्ध होता है। रावण वध के बाद हर जगह दशहरे की रौनक बढ़ जाती है लेकिन हमीरपुर जिले में बिहुंनीकला गांव में इस त्योहार की कोई रंगत नहीं रहती है। यहां रावण का पुतला नहीं फूंका जाता है। रावण की बड़ी प्रतिमा को रंग रोशन कर लोग सजाते हैं।

रावण की विशालकाय प्रतिमा पर श्रद्धा से चढ़ाते है नारियल

विजयदशमी पर असत्य के प्रतीक रावण के पुतले का दहन कर लोग इस पर्व को बड़े ही खुशी के माहौैल में मनाए जाने की परम्परा बुन्देलखंड में आज भी कायम है लेकिन हमीरपुर के बिहुंनीकला गांव में इसके विपरीत ही परम्परा कायम है। राम का अभिनय करने वाले राजेश का कहना है कि इस गांव में जनवरी माह में रामलीला तो होती है लेकिन रावण का पुतला नहीं फूंका जाता है। यह परम्परा बहुत ही पुरानी है जिसका आज भी निर्वहन इस गांव में होता है। पूरे गांव के लोग रावण की प्रतिमा पर नारियल चढ़ाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0