हमीरपुर : अखंड परमधाम की जमीन पर कब्जा करने में सपा नेता समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सुमेरपुर कस्बे में स्थित धार्मिक संस्था अखंड परमधाम के अंदर और बाहर अवैधानिक रूप से कब्जा..

Dec 24, 2020 - 08:52
Dec 24, 2020 - 09:22
 0  1
हमीरपुर : अखंड परमधाम की जमीन पर कब्जा करने में सपा नेता समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
(फाइल फोटो)

अदालत के आदेश पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

सुमेरपुर कस्बे में स्थित धार्मिक संस्था अखंड परमधाम के अंदर और बाहर अवैधानिक रूप से कब्जा करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने सपा नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि अखंड परम धाम धार्मिक संस्था के प्रबंधक स्वामी ज्योतिर्मयानंद द्वारा अदालत में अखंड परमधाम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का वाद दायर करते हुए कस्बे के निवासी सुनील शिवहरे, उसकी पत्नी ममता शिवहरे, उमेश कुमार, सपा नेता नंद किशोर शिवहरे व एक अज्ञात सहित पांच लोगों पर आश्रम की दुकानों तथा कमरों पर अवैध रूप से कब्जा करने तथा खाली न करने का आरोप लगाया था।
अदालत के आदेश पर पुलिस उक्त पांचों के खिलाफ धारा 419, 420, 467 ,468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अदालत के आदेश पर मुकदमा कायम किया गया है।
हिन्दुस्थान  समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0