जालौन : परीक्षा देने गई छात्रा का सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका

उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा अड्डु निवासी भगत सिंह चौहान की पुत्री खुशी 19 वर्ष पिछले दो साल से अपने फूफा...

Jan 30, 2025 - 15:25
Jan 30, 2025 - 15:26
 0  13
जालौन : परीक्षा देने गई छात्रा का सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा अड्डु निवासी भगत सिंह चौहान की पुत्री खुशी 19 वर्ष पिछले दो साल से अपने फूफा ज्ञानेंद्र सिंह के घर ग्राम अमीटा थाना एट में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को वह आटा थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर में परीक्षा देने गई थी। शाम को उसने एट से फोन कर बताया कि वह समोसे लेकर घर आ रही है, लेकिन उसके बाद से वह लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की और पुलिस को सूचित किया।

गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तब उन्हें कोंच-एट को जोड़ने वाले अमीटा लिंक रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में छात्रा का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल छात्रा की हत्या होने की आशंका साफ नजर आ रही है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस मामले में एट थाने के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0