बांदा: रेलवे स्टेशन चौराहे पर खुलेआम फायरिंग, वजह आई सामने

रेलवे स्टेशन चौराहे पर पुलिस की पिकेट न होने का खामियाजा स्थानीय दुकानदारों और यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार रात यहां नशे में धुत आधा दर्जन..

Jan 25, 2025 - 23:06
Jan 25, 2025 - 23:09
 0  1
बांदा: रेलवे स्टेशन चौराहे पर खुलेआम फायरिंग, वजह आई सामने
बांदा, रेलवे स्टेशन चौराहे पर पुलिस की पिकेट न होने का खामियाजा स्थानीय दुकानदारों और यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार रात यहां नशे में धुत आधा दर्जन युवकों ने जमकर हंगामा किया। पहले आपस में झगड़ा किया और फिर एक युवक ने कमर से तमंचा निकालकर खुलेआम लहराया। यह देखकर यात्री और दुकानदार घबरा गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस बीच युवक ने तमंचे से हवा में फायर कर दिया। गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग के बाद भी युवक कुछ समय तक वहीं मंडराते रहे और फिर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
चौराहे पर मौजूद लोगों के मुताबिक, नशे में धुत युवक गाली-गलौज और धमकियां दे रहे थे। दुकानदारों और ग्राहकों के बीच डर का माहौल बन गया। इस दौरान एक युवक ने तमंचा निकालकर अपने साथियों को गोली मारने की धमकी दी। साथी युवक उसे शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन नशे में चूर होने के कारण वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था।
आखिरकार उसने एक बंद पान की दुकान के पास पहुंचकर तमंचे से हवाई फायर कर दिया। फायरिंग के बावजूद युवक काफी देर तक वहीं आसपास घूमते रहे, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची।
घटना के बाद रेलवे स्टेशन के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पिकेट ड्यूटी को फिर से बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि इलाके में पुलिस की नियमित गश्त न होने से अराजक तत्वों का बोलबाला बढ़ गया है।
स्थानीय दुकानदारों ने यह भी कहा कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जाए, ताकि फायरिंग और तमंचा लहराने वाले युवक की पहचान हो सके। पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1