बांदा से प्रयागराज जाने वाले मार्ग सील, बांदा में 1500 से अधिक वाहन रोके गए

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ के कारण प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। बांदा से प्रयागराज जाने...

Jan 29, 2025 - 16:18
Jan 29, 2025 - 16:18
 0  4
बांदा से प्रयागराज जाने वाले मार्ग सील, बांदा में 1500 से अधिक वाहन रोके गए

बाँदा। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ के कारण प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। बांदा से प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आवाजाही बंद कर दी है। प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जब तक भीड़ नियंत्रण में नहीं आती, तब तक वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।

बांदा में अब तक 1500 से अधिक वाहन रोके जा चुके हैं। रोडवेज बसों के परिचालकों ने यात्रियों को उनके टिकट का किराया भी वापस कर दिया है। पुलिस का कहना है कि भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

यातायात विभाग के अधिकारी भी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

सूत्रों के अनुसार, जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, रोके गए वाहनों को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0