इस वेबसाइट में जनहित से जुड़े मुद्दों के साथ साहित्य को भी स्थान दिया जाता है। इसमें प्रकाशित लेखों में लेखक के विचार पूर्णतः निजी हैं एवं इससे जुड़े सभी दावों या आपत्ति के लिए केवल लेखक ही जिम्मेदार हैं। बुन्देलखण्ड न्यूज इसमें उल्लिखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति व्यक्त करता है। इसमें प्रकाशित किसी भी विज्ञापन में किए गये दावों के लिए बुन्देलखण्ड न्यूज जिम्मेदार नहीं है।
इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख, रिपोर्ट या साहित्यिक रचनाओं का सम्पादक की अग्रिम अनुमति के बगैर अन्यत्र इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसके अन्यत्र प्रकाशन के अनुमति की स्थिति में बुन्देलखण्ड न्यूज के प्रति आभार प्रकट करना अनिवार्य है।
किसी भी समाचार या लेख पर आपके विचारों का बुन्देलखण्ड न्यूज में स्वागत है। आप अपनी प्रतिक्रिया ईमेल के माध्यम से bundelkhandnews.com@gmail.com पर भी भेज सकते हैं।
इस वेबसाइट को डिजाइन हेतु आउटसोर्स किया गया है और इसका रख-रखाव भी डेवलपिंग एजेंसी द्वारा तथा अद्यतनीकरण बुन्देलखण्ड न्यूज द्वारा किया जाता है। यद्यपि इस वेबसाइट की सामग्री की परिशुद्धि एवं सामयिकता सुनिश्चित करने के हर सम्भव प्रयास किये जाते हैं, किन्तु इसे विधिक वक्तव्य नहीं माना जाना चाहिए अथवा इसे किसी कानूनी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उपयोग में नहीं लाया जाना चाहिए। किसी संदिग्धता या संशय की स्थिति में, उपयोगकर्ताओं को यह सलाह दी जाती है कि वे सूचना को अन्यत्र स्रोत (स्रोतों) से सत्यापित करवा लें और उचित सलाह लें। प्रकाशित समाचारों का संकलन बुन्देलखण्ड न्यूज के संवाददाताओं एवं हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के माध्यम से किया जाता है।
किसी भी परिस्थिति में बुन्देलखण्ड न्यूज किसी भी व्यय, हानि अथवा क्षति, जिसमें सीमारहित, अप्रत्यक्ष अथवा परिणामी हानि जो इस वेबसाइट के उपयोग या इसके आंकड़ों के उपयोग से सम्बन्धित अथवा उपयोग न होने के कारण हो, के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। इन निबन्धन और शर्तों के तहत उत्पन्न होने वाला कोई भी विवाद बाँदा न्यायालय के अधिकार-क्षेत्र के अधीन होगा।
इस वेबसाइट में प्रकाशित सामग्री के चयन के लिए वेब सम्पादक पी.आर.बी. एक्ट के अधीन जिम्मेदार हैं।
वेब सम्पादक - सचिन चतुर्वेदी