दो ट्रकों में भिड़ंत, लगी आग, दो की मौत
नेशनल हाईवे में ट्रक एवं डंपर के मध्य हुई भीषण टक्कर के बाद भड़की आग से मरे चालक के पुत्र ने मंगलवार को...
मृत ट्रक चालक के बेटे ने डंपर चालक पर दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतकों में खलासी की भी हुई शिनाख्त
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हमीरपुर। नेशनल हाईवे में ट्रक एवं डंपर के मध्य हुई भीषण टक्कर के बाद भड़की आग से मरे चालक के पुत्र ने मंगलवार को डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृत खलासी की शिनाख्त चित्रकूट जिले के शिवरामपुर कस्बा निवासी चुन्नू सविता 45 वर्ष के रूप में हुई है।
सुमेरपुर थाना क्षेत्र में गत 28 दिसंबर की रात 8,30 बजे हाईवे में पेट्रोल पंप के सामने पशु आहार लदे ट्रक एवं कबरई से डस्ट लादकर जा रहे डंपर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। इस घटना में दोनों ट्रकों में आग लग गई थी और ट्रक के अंदर फंसकर चालक और खलासी जिंदा जल गए थे जबकि डंपर के चालक और खलासी कूदकर भागने में सफल रहे थे। ट्रक चालक कि शिनाख्त अगले दिन ट्रक मालिक ने कानपुर से आकर कर दी थी जबकि खलासी की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर आए ट्रक चालक शिवशरण सोनी 55 निवासी असोह थाना पहाड़ी चित्रकूट के पुत्र सुदर्शन सोनी ने खलासी की शिनाख्त चुन्नू सविता 45 निवासी शिवरामपुर चित्रकूट के रूप में कर डंपर चालक के खिलाफ ट्रक में टक्कर मार देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार