हमीरपुर के शिक्षक को मिला नेशनल राजस्थान टीचर्स एक्सीलेंस एवार्ड

राजस्थान के जयपुर में गुरुवार को र्ट्री फाउन्डेशन आफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में हमीरपुर के..

Feb 26, 2021 - 10:20
Feb 26, 2021 - 10:23
 0  2
हमीरपुर के शिक्षक को मिला नेशनल राजस्थान टीचर्स एक्सीलेंस एवार्ड

राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में हमीरपुर समेत देश के विभिन्न राज्यों के 50 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग 

राजस्थान के जयपुर में गुरुवार को र्ट्री फाउन्डेशन आफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में हमीरपुर के एक शिक्षक को नेशनल राजस्थान टीचर्स एक्सीलेंस एवार्ड से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डा. अरुण चतुर्वेदी ने दिया है।

हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर ब्लाक के टिकरौली गांव में कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अकबर अली को राजस्थान के जयपुर में आयोजित समारोह में भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व सामाजिक व वक्फ मंत्री डा.अरुण चतुर्वेदी ने देते हुये कहा कि जीवन में पहली सफलता मिलना कठिन है लेकिन उसके बाद सफलता को रोक पानी भी कठिन होता है। इसलिये खुद को पहचानना होगा। 

यह भी पढ़ें - अब तक #modi_job_do और #मोदी_रोजगार_दो ट्रेंड पर 4.94 मिलियन पार कर गए ट्वीट्स

कार्यक्रम में पक्षी कल्याण के लिये कार्य करने वाले व पक्षी रेस्तरां के जनक पर्यावरणविद अशोक शर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक केके खंडेलवाल ने पुरस्कार के रूप में शिक्षक को प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह, शाल और राजस्थानी मोतियों की माला दी है।

नेशनल राजस्थान टीचर्स एवार्ड-2020 से सम्मानित शिक्षक अकबर अली ने आज दोपहर बाद दूरभाष पर बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों के 50 प्रतिभागियों के साथ उत्तर प्रदेश के चार शिक्षकों को चयनित कर सम्मान दिया गया है।

यह भी पढ़ें - लगता है बचपन में लाल मिर्च खा लिए हैं मुख्यमंत्री योगी - अखिलेश यादव

नेशनल स्तर पर सम्मान मिलने से यहां बीएसए एवं खंड शिक्षाधिकारी के साथ ही प्राथमिक शिक्षक संघ ने खुशी जतायी है। 

बता दे कि, इससे पहले इन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया था वहीं कोविड काल में सराहनीय कार्य करने के लिये भारत स्काउट और गाइड ने दिल्ली नेशनल कोविड वारियर्स एवार्ड भी इन्हें दिया है।

ये बच्चों को आनलाइन शिक्षा देकर समाज और देश के भविष्य को संवारने में जुटे है।

यह भी पढ़ें - घर में आखिर क्या हुआ जिससे दोनों किशोरी फांसी में झूल गई

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1