महोबा ट्रामा सेंटर और डॉक्टरों की कर रहे माँग, युवा हैं सुअरों और मच्छरों से परेशान
11 दिसम्बर महोबा आल्हा चौक पर जिले की बेहतर स्वास्थ सुविधाओं , ट्रामा सेंटर की जनहित की माँग को लेकर सत्यमेव जयते संगठन..

11 दिसम्बर महोबा आल्हा चौक पर जिले की बेहतर स्वास्थ सुविधाओं , ट्रामा सेंटर की जनहित की माँग को लेकर सत्यमेव जयते संगठन के युवा लगातार 4 दिसम्बर से अनशनरत हैं जिसमें 24 घंटे सैकड़ों की तादात में युवा अनशन स्थल पर मौजूद रहते हैं, जो स्थल पर गंदगी के कारण मच्छरों एवं सुअरों व असामाजिक तत्वों के जमावड़े से परेशान है, युवाओं ने नगरपालिका प्रशासन से साफ सफाई की माँग भी की है, लेकिन अभी तक हालात जस के तस है।
इस आंदोलन को जिले के सभी प्रबुद्ध जनों का, व्यापारियों को, जागरूक लोगों का सहयोग मिल रहा है, प्रशासन के द्वारा मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा अभी तक युवाओं की माँग पर कोई ध्यान नही दिया गया है, संगठन सत्यमेव जयते पहले भी मेडिकल कालेज एवं अन्य जनहित माँगो पर अनशन कर चुका है, अब देखना ये होगा कि कब इन जायज माँगो पर ध्यान दिया जाता है या बेहतर स्वास्थ्य सेवा की माँग करने वाले युवा ही संक्रमण के शिकार हो जायेंगे ।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के लाल का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के पद पर चयन
यह भी पढ़ें - सीएम योगी को चिलमजीवी कहने पर भड़की उमाभारती, अखिलेश को दे डाली नसीहत
यह भी पढ़ें - महोबा में तीन बच्चों की बेरहमी से गला रेत कर हत्या, मां का शव फांसी पर लटकता मिला
What's Your Reaction?






