सुनहरी आंखों वाली मोनालिसा फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर में निभा रही लीड रोल

प्रयागराज महाकुम्भ में सबसे ज्यादा चर्चा में आने वाली 'मोनालिसा' अब बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं है...

सुनहरी आंखों वाली मोनालिसा फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर में  निभा रही लीड रोल

रायबरेली के सनोज मिश्रा मोनालिसा को दे रहे हैं एक्टिंग की ट्रेनिंग

रायबरेली। प्रयागराज महाकुम्भ में सबसे ज्यादा चर्चा में आने वाली 'मोनालिसा' अब बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं है। इसके लिए मुम्बई में उनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो चुकी है। रायबरेली के सनोज मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग की बारीकियां सिखा रहे हैं। सनोज ने मोनालिसा को अपनी फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है। इस फिल्म में मोनालिसा लीड भूमिका में नजर आएगी।

उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ में अचानक सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मोनालिसा ने मेले में आने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की भी नज़र वायरल गर्ल पर पड़ी और उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए मोनालिसा को चुन लिया।

यह फिल्म मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के को- प्रोड्यूसर यामीन खान, जावेद देवरिया वाले हैं।

इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। सनोज मिश्रा समाज के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं। इसके पहले वह गांधीगिरी, तराना- द ब्लैक स्टोरी, राम की जन्मभूमि, काशी टु कश्मीर, शशांक और ग़जनवी, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। उनकी फ़िल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' का काफी विरोध हुआ था और उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थी। हालांकि सनोज मिश्रा ने फिल्म रिलीज की, जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया।

सनोज रायबरेली के शिवगढ़ के पास ढेकवा के रहने वाले हैं और उनकी प्राथमिक शिक्षा शिवगढ़ के स्कूल में हुई। लखनऊ के शिया पीजी कॉलेज से परास्नातक करने के दाैरान सनोज मिश्रा के अंदर सिनेमा के प्रति ऐसा जुनून जागा कि मुंबई चले आये और फ़िल्म निर्देशन में अपना जलवा बिखेरा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0