खेत में बने पोखर में डूबने से तीन सगे भाई बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम
छतरपुर जिले के बारीगढ़ अंतर्गत आने वाले हटवा गांव में खेत में पोखर में डूबने से सगे तीन भाई बहनों की मौत हो गई...

छतरपुर। छतरपुर जिले के बारीगढ़ अंतर्गत आने वाले हटवा गांव में खेत में पोखर में डूबने से सगे तीन भाई बहनों की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है। मंगलवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृत बच्चों के माता-पिता पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। एक साथ तीन मासूम जिंदगियों के चले जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े : सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारी वर्षा के बाद जलभराव और बाढ़ की आशंका पर की समीक्षा
पिता प्रतिपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके तीनों बच्चे- लक्ष्मी (10), तनु (8) और लोकेंद्र (4) स्कूल से साेमवार दाेपहर काे लौटकर घर आए थे। फिर खेत में लगे पेड़ से आम तोड़ने की बात कहकर निकल गए। इधर, घरवाले गरुड़ पुराण सुनने में व्यस्त थे। कुछ दिन पहले परिवार में बुजुर्ग का निधन हुआ था। रात साढ़े 8 बजे तक बच्चे नहीं लौटे तो परिजन ढूंढने निकले। यहां खेत में बने तालाब में तीनों के शव दिखे।
यह भी पढ़े : यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक आम बीनने के बाद तीनों पास बने बंधी नुमा गहरे पोखर में उतर गए। गर्मी से राहत के लिए नहाना शुरू किया लेकिन पोखर की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाये और तीनों डूब गए। रात करीब 9:30 बजे परिजनाें ने पुलिस को सूचना दी। बच्चों को तत्काल बारीगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीएमओ एसएस चौहान ने बताया कि मंगलवार काे लवकुश नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए हैं। वहीं, एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजन का बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






