बुंदेलखंड को मिली मुंबई की सीधी रेल सौगात, भरुआ सुमेरपुर में होगा ठहराव
रेलवे ने बुंदेलखंड के यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए मुंबई आने-जाने के लिए एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन..
सुमेरपुर (हमीरपुर)। रेलवे ने बुंदेलखंड के यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए मुंबई आने-जाने के लिए एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन आगामी 5 मार्च से चलेगी और 30 दिसंबर 2030 तक अगले चार वर्षों तक नियमित रूप से संचालित होगी। ट्रेन सप्ताह में दो दिन—गुरुवार और शुक्रवार को आएगी-जाएगी, जिसका ठहराव भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया है।
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रेल मंत्रालय द्वारा सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक यह साप्ताहिक सेवा चलाई जाएगी। यह ट्रेन 5 मार्च को दोपहर 12:10 बजे सूबेदारगंज से रवाना होकर 6 मार्च की रात 8:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
मार्ग में ट्रेन का ठहराव फतेहपुर, गोविंदपुरी, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे में रहेगा।
मुंबई जाने के लिए यह जनपदवासियों की पहली सीधी यात्री ट्रेन होगी। इसके संचालन की घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
