चित्रकूट धाम मंडल में भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए डीएम का आदेश, स्कूल रहेंगे बंद

बुंदेलखंड। लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ के हालात को देखते हुए बांदा, महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट जिलों के डीएम ने आदेश जारी करते हुए 5 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
वहीं, हमीरपुर और महोबा जिलों में हालात को देखते हुए 6 अगस्त को भी कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि खराब मौसम और जलभराव को देखते हुए बच्चों को स्कूल न भेजें और सतर्क रहें।
बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर जिलों में नदी-नालों के उफान और लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित है। जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
What's Your Reaction?






