तेज रफ्तार कार ने तीन छात्राओं को रौंदा, एक की मौत

उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंगराया में गुरुवार की देर शाम हुए हादसे में एक छात्रा की माैत हाे गई जबकि दाे अन्य गंभीर रूप घायल हाे गईं...

Sep 19, 2025 - 17:00
Sep 19, 2025 - 17:04
 0  19
तेज रफ्तार कार ने तीन छात्राओं को रौंदा, एक की मौत

जालाैन। उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंगराया में गुरुवार की देर शाम हुए हादसे में एक छात्रा की माैत हाे गई जबकि दाे अन्य गंभीर रूप घायल हाे गईं। तीन मासूम छात्राएं रोज की तरह पढ़ाई से लौट रही थीं, तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों छात्राएं सड़क पर दूर तक घिसट गईं। स्थानीय लोगों ने घायल छात्राओं को तुरंत उरई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने रघुवीर कुशवाहा की पुत्री को मृत घोषित कर दिया। हाकिम कुशवाहा की पुत्री की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तीसरी छात्रा शंकर जाटव की पुत्री का इलाज उरई मेडिकल काॅलेज में जारी है।

यह भी पढ़े : जालौन : बैंक खाते सीज हाेने पर आक्रोशित किसानाें ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहन अक्सर तेज रफ्तार से निकलते हैं, जिससे आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सूचना मिलने पर उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी अंजन सिंह

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बाँदा : प्लेटफार्म पर अचानक मची भगदड़… यात्रियों ने क्यों छोड़ा स्टेशन?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0