महोबा के चरखारी में चल रही हिंदी हॉरर फिल्म प्रेमातुर की शूटिंग
इन दिनों हिंदी हॉरर फिल्म प्रेमातुर की शूटिग बुंदेलखंड के जनपद महोबा, चरखारी में चल रही है क्योंकि यहाँ पर कई पहाड़, महल व झील हैं..
इन दिनों हिंदी हॉरर फिल्म प्रेमातुर की शूटिं बुंदेलखंड के जनपद महोबा, चरखारी में चल रही है क्योंकि यहाँ पर कई पहाड़, महल व झील हैं जिस वजह से इस जगह को बुंदेलखंड का कश्मीर भी कहा जाता है, तो अपनी हॉरर फिल्म के लिए फिल्म के निर्माता प्रशांत को ये जगह सबसे बेस्ट लगी और प्रशांत का कहना है कि इस फिल्म के बनने से महोबा चरखारी का नाम देश विदेश तक पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें - बाँदा : भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग देखने को मिल रहा मेले जैसा नजारा
चरखारी के महलों में भी हुई फिल्म प्रेमातुर की शूटिंग
जब लोगों को यहाँ के बारे में पता चलेगा तो पर्यटन के लिए भी ये जगह संजीवनी बनेगी।
यह भी पढ़ें - बाँदा : डीएम कॉलोनी में भी हुई भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग
फिल्म में टीवी पर अभिनय करने वाले कलाकार काम करेंगे, क्राइम पेट्रोल में अभिनय कर रहे अभिनेता राज सिंह राहुल, और भीमराव आंबेडकर में अभिनय कर रहीं अभिनेत्री कल्याणी इस फिल्म में सोनिया का रोल निभाएंगी।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को 2022 तक तैयार करने की कवायद तेज
फिल्म प्रेमातुर में कई डरावने सीन्स होंगे और 25 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग चलेगी।
यह भी पढ़ें - बुंदेली छोरे को मिला एक और फिल्म बुंदेलखंड कॉटेज में रोल
चलिए अभी के लिए फिलहाल इतनी ही जानकारी, आगे हम आप तक ऐसे एंटरटेनमेंट की खबरें भी पहुंचाते रहेंगे, बस आप हमारी वेबसाइट बुन्देलखण्ड न्यूज़ (www.bundelkhandnews.com) को फॉलो करते रहिये।
अगर हमारी ये खबर आपको अच्छी लगे तो इन्हें फॉरवर्ड ज़रूर करियेगा, हमारी ये रिपोर्ट आपको कैसी लगी या आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करिये।