साथ दें साथ दें, सत्ताईस को साथ दें दो सात को, दो साथ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से कहा कि " साथ दें साथ दें, सत्ताईस को साथ दें। " दो सात को, दो साथ। आगामी विधानसभा सामान्य..
 
                                जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से कहा कि " साथ दें साथ दें, सत्ताईस को साथ दें। " दो सात को, दो साथ। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2022 के दृष्टिगत 27 फरवरी 2022 को अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान करें लोकतंत्र को मजबूत बनाने में आप लोग साथ दें। जिलाधिकारी ने बताया कि आज प्रभात फेरी का 15 वां दिन है। हम लोग अपने वार्ड की नागरिकों के घर - घर जाकर सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें।
यहां गत चुनाव के नगरीय क्षेत्रों में वोट 50 प्रतिशत से भी कम रहा इस वजह से हम लोग वार्डों एवं ग्रामों में जाकर मतदान अधिक से अधिक बढाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बीएलओ पर्ची लेकर घर घर जाएंगे और बाटेंगे पर्ची से किस बूथ किस क्रम में है उससे पता चल जाएगा। और आप को सुविधा होगी। निर्वाचन आयोग ने समय 1 घंटा बढ़ा दिया है अब मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। आयोग ने मतदान पहचान पत्र के अतिरिक्त ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड आदि विकल्प रखे हैं। सबका समान वोट है न कोई बड़ा है न कोई छोटा। इस को आगे बढ़ाने के लिए सभी की सहभागिता होनी चाहिए न की उदासीनता। मतदान करने जरूर जाइए।
यह भी पढ़ें - भाजपा नेता आलोक पांडेय को ग्रामीणों ने धक्का मारकर गाँव से खदेड़ा
निर्वाचन आयोग ने बहुत बड़ी व्यवस्था की है इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। यदि मताधिकार के लिए नहीं जाते तो यह सही नहीं है। मतदाता सूची में नाम व वार्ड की समस्या हो तो वोटर हेल्पलाइन एप लोड कर आप उसमें सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एक उत्साह होना चाहिए। इस लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए देश को बनाए रखने के लिए हम सबका दायित्व है कि मतदान अधिक से अधिक करें। उस दिन अवकाश रहेगा।
अनिच्छा, आलस्य को छोड़कर आप सभी लोग अपने परिवार आस - पास पड़ोस के साथ जाएं और अधिक से अधिक मतदान करें। अगर मतदान नहीं करेंगे तो कौन शासन करेगा कौन नीतियां बनाएगा उसी के साथ सरकारी क्रिया कलाप संचालित होती है उन्होंने कहा कि आप साइकिल, मोटरसाइकिल, कार आदि से मतदान करने जा सकते हैं लेकिन 100 मीटर की दूरी पर रोक लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों एवं वृद्धजन जो चल नहीं पायेंगे, उनका भी सहयोग करें। सुबह सभी लोग मिल रहे हैं नगरपालिका के माध्यम से स्वच्छता कार्य भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान ने अधिकार दिया है तो अपनी जिम्मेदारी समझें।
यह भी पढ़ें - "राम" को जिताने "जानकी" उतरीं मैदान में
इस देश के लोकतंत्र को बनाए रखना है। इस लोकतंत्र को पाने में बहुत समय लगा तब जाकर 1947 में मिला उस समय बहुत उत्साहित लोग थे। आप अपने पास पड़ोस के साथ जाइए और मतदान करें। नगरीय क्षेत्रों में कम मत प्रतिशत है उसको हम लोगों ने पूरा करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। नगरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में 75 से 80 प्रतिशत वोट पड़ता है। गांव हो या शहर या कस्बा हो पूरी फोर्स के तहत मतदान होगा।
इसमें लगभग 10 हजार कर्मचारी लगाए गए हैं जो महीनों से तैयारियां चल रही है लोकतंत्र को मजबूत करें। अपने मतदान का प्रयोग करते हुए अपने जनपद को अन्य जनपद से बेहतर मतप्रतिशत में बनाएं। इस भ्रमण में अधिकारी गण, नगर पालिका के अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोग वोट देने जाएंगे। अपने देश प्रदेश को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बन्दिता श्रीवास्तव ने कहा कि जिस वार्ड में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है वहां हम लोग जाकर के मतदाताओं को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इतना मत प्रतिशत कम है तो कैसे लोकतंत्र बनेगा।
यह भी पढ़ें - सपा सरकार बनने के तीन माह के अन्दर कराई जायेगी जातीय जनगणना - अखिलेश यादव
अगर पर्ची की समस्या है तो बूथ लेवल अधिकारी आपके घर घर जाकर पर्ची देंगे। वोटर हेल्पलाइन एप्स को अपने एंड्राइड मोबाइल में लोड करके बूथ संख्या क्रम संख्या आप देख सकते हैं आपके लिए सुविधा होगी। मेरा सब से यही अपील है कि आप लोग शत प्रतिशत मतदान करें। उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव ने कहा कि 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें।
इसे पर्व के रूप में मनाए निर्वाचन आयोग ने समय बढ़ा दिया है जो सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा उन्होंने कहा कि हमारे बीएलओ पर्ची एक-दो दिन के अंदर बांटना शुरू करेंगे अपनी पर्ची लेकर जाएं और वोट दें। इसे पर्व के रूप में बनाएं और अपना वोट जरूर देने जाए। इस अवसर पर विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, नायब तहसीलदार आर0एन0 त्रिपाठी, जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, लेखपाल पुरुषोत्तम शुक्ला, स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद व अन्य संबंधित अधिकारी बूथ लेवल अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें - भाजपा से 3 बार, 1 बार बसपा से रहे विधायक व कैबिनेट मंत्री बादशाह सिंह ने थामा सपा का दामन
What's Your Reaction?
 Like
        2
        Like
        2
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        2
        Love
        2
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        2
        Wow
        2
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            