मानवता की मिसाल : बेजुबान पंछियों को पिंजड़े से करवाया आजाद
बेजुबान पंछी खुले आसमान में उड़ना चाहते हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो इन पंक्षियों को पकड़ कर बेच देते हैं..
बाँदा,
बेजुबान पंछी खुले आसमान में उड़ना चाहते हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो इन पंक्षियों को पकड़ कर बेच देते हैं। जो लोग जो लोग पंक्षियों को खरीदते हैं। वह पिंजरे में कैद करके रखते हैं। उन्हें समय से दाना पानी नहीं मिल पाता है। जिससे कई पंछी पिंजरे में ही दम तोड़ देते हैं। हमेशा आसमान में उड़ने वाले पंक्षी पिंजरे में कैद होकर रह जाते हैं।
जिससे उनकी आजादी हमेशा के लिए खत्म हो जाती है। पंक्षियों की आजादी छीनने वाले ऐसे ही एक व्यक्ति को पकड़ कर पंक्षी बचाओ अभियान के संयोजक समाजसेवी शोभाराम कश्यप ने इसके द्वारा पकड़े गए बेजुबान तोतों को मुक्त करा दिया गया और चेतावनी भी दी कि भविष्य में बेजुबान पंक्षियों को पकड़ कर उनका सौदा न करें।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पहली बारिश भी नही झेल पाया, गुणवत्ता पर उठे सवाल
यह भी पढ़ें - पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने दर्ज ठगी के मुकदमें को बताया साजिस
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में आई दरारों की तरह भाजपा का कारवां ठहरा - अखिलेश यादव
#बांदा : बेजुबान पंछी खुले आसमान में उड़ना चाहते हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो इन पंक्षियों को पकड़ कर बेच देते हैं।
— Bundelkhand News (@bundelkhandnews) July 23, 2022
पंक्षी बचाओ अभियान के संयोजक समाजसेवी शोभाराम कश्यप ने इसके द्वारा पकड़े गए बेजुबान तोतों को मुक्त करा दिया.. @SacChaturvedi @shyamjinigam #bird #animal pic.twitter.com/fYEKZJbY2o