Supreme Court के Judge से जब एक पत्रकार ने सवाल कर दिया तो देखिए क्या हुआ | Sachin Chaturvedi

मीलॉर्ड ! उसी दिन जब दिल्ली के जहांगीरपुरी में 9 बुलडोजर पहुंचे थे, रोहिंग्याओं की अवैध बस्ती को जमींदोज करने के लिए, तब पता नहीं कैसे आपको खबर लग गयी। और आपके नजदीकी भाई बन्धु भी वहां पर मानवता पर हो रहे सरकारी आक्रमण की दुहाई देते हुए पहुंच गये। आपकी आंखों से तो उस दिन आंसुओं की धार ही लग गयी होगी मीलॉर्ड, वरना 15 मिनट में कैसे वो स्टे ऑर्डर आपके कर्मचारी टाइप कर देते। मतलब आप पहले से ही पूरी तैयारी कर बैठे थे? मतलब आप पहले से ही द्रवित थे? अवैध बस्तियां जिन पर हमने रोहिंग्याओं को पालने पोसने का पूरा इंतजाम कर रखा था, आप उसे मिटते हुए कैसे देख सकते थे? आपकी मजबूरी मैं समझ सकता हूं।


What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0