बाँदा के पूर्व जिलाधिकारी डाॅ. हीरा लाल से पानी पर चर्चा
कुआं तलाब जियाओं अभियान के मार्गदर्शक बाँदा के पूर्व जिलाधिकारी डाॅ. हीरा लाल से पानी पर चर्चा
कुआं तलाब जियाओं अभियान के मार्गदर्शक बाँदा के पूर्व जिलाधिकारी डाॅ. हीरा लाल से पानी पर चर्चा
बांदा में जिला अधिकारी रहे डॉ हीरालाल द्वारा की गई अनूठी पहल का परिणाम अब देखने को मिल रहा है। इन्होंने जल संरक्षण के लिए भूजल बढ़ाओ, भूजल बचाओ अभियान चलाया। इसे बाद में कुआ तालाब जियाओ अभियान का नाम दिया गया। गांव गांव तालाबों और कुओं का पूजन शुरू कराया।
उनका यह प्रयास सार्थक रहा क्योंकि कुछ ही दिनों में यहां का जलस्तर करीब 3 मीटर तक बढ़ गया। जल संरक्षण की इस अनूठी पहल की गूंज पीएमओ तक पहुंच गई और फिर जल शक्ति मंत्रालय ने इस अभियान का जायजा लेकर डीएम के इस प्रयास की सराहना की थी। इन्होंने ही 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए 90 प्रतिशत प्लस मतदान का अभियान चलाया चलाया और काफी हद तक यह अभियान सफल रहा जिससे जनपद को राष्ट्रीय क्षितिज पर पहचान मिली।
साथ ही जनपद बाँदा में इनोवेशन एंड स्टार्टअप समिट का आयोजन भी किया, दलहन की उपज बढ़ाने के लिए, अरहर दलहन सम्मलेन कराया, बुंदेलखंड के व्यंजनों को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए कालिंजर महोत्सव में स्पेशल फ़ूड स्ट्रीट लगवाई, जिससे यहाँ के व्यंजनों को एक पहचान मिल सकें।
इन सभी अभियानों के चलते वह लोगों के चहेते बन गए और लोग उन्हें डायनेमिक डीएम (DYNAMIC DM) के नाम से पुकारने लगे।