नगर पालिका परिषद् बांदा में सभासद ने कोविड-19 नियमों का किया उल्लंघन

Jul 10, 2020 - 20:32
 0  1

नगर पालिका परिषद बांदा में आज एक सभासद ने बिना किसी अनुमति के नगर पालिका परिषद के अंदर सभासद कक्ष में अपना जन्मदिन केक काटकर मनायां इस दौरान कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

नगर पालिका परिषद में आज सभासद रज्जाक खान ने अपने रिश्तेदारों व कुछ सभासदों के साथ मिलकर सभासद कक्ष में अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस दौरान इस कार्यक्रम में शामिल कोई भी व्यक्ति न मास्क लगाए था और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहा था। ऐसे में कोरोना महामारी की कोई भी चपेट में आ सकता था।

इस बारे में जब नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, न ही सभासद ने मुझे अपने जन्मदिन मनाने की कोई जानकारी दी। बल्कि मीडिया के ही कुछ लोगों द्वारा मुझे अवगत कराया गया कि वहां पर आज जन्मदिन का कार्यक्रम मनाया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकारी भवन है अगर कोई कार्यक्रम करना था तो पहले इसकी अनुमति सिटी मजिस्ट्रेट से लेनी चाहिए थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया। यह कार्यक्रम पूरी तरह से गलत व असंवैधानिक था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0