पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-142 ने 02 शावकों को दिया जन्म

नेशनल पार्क पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-142 ने दो शावकों को जन्म दिया है। बुधवार को बाघिन पी-142 को शावकों के साथ पन्ना कोर..

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-142 ने 02 शावकों को दिया जन्म

नेशनल पार्क पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-142 ने दो शावकों को जन्म दिया है।

यह भी पढ़ें - रेंज ऑफिसर की हत्या करने वाले हाथी रामबहादुर ने अपने महावत को मौत के घाट उतारा

बुधवार को बाघिन पी-142 को शावकों के साथ पन्ना कोर परिक्षेत्र के बी.बी.सी. बीट में विचरण करते हुए कैमरा ट्रेप में फोटो प्राप्त हुई है।

बाघिन एवं शावक स्वस्थ्य हैं। बाघिन पी-142 के चौथे लिटर के शावकों की उम्र लगभग चार माह है।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना की चाट व कड़ा पान की मिठास का स्वाद लिया

यह भी पढ़ें - पन्नाा टाइगर रिजर्व को आबाद वाले बाघ की संदिग्ध मौत

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2