दर्दनाक सड़क हादसे में 8 की मौत, 5 गंभीर
दमोह जिले में मंगलवार का दिन एक परिवार को अमंगल साबित हुआ यहां भीषण सडक दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो...

दमोह। दमोह जिले में मंगलवार का दिन एक परिवार को अमंगल साबित हुआ यहां भीषण सडक दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर हैं जिन्हे जबलपुर मेडीकल कॉलेज भेजा गया है। मंगलवार को प्रातः11 बजे के लभगभ एक बुलेरो कार में सवार होकर एक परिवार के लोग अपने गांव मीठा पौडी कटंगी जबलपुर की ओर जा रहे थे उसी समय जबेरा विधानसभा क्षेत्र के बनवार के पास महादेव घाट से वाहन पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन की गति काफी तेज थी और अनियंत्रित होकर पुल से नीचे तीन चार पलटी खाते हुये बुलेरो नदी में गिर गयी। घटना स्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान 2 की मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को दमोह से जबलपुर मेडीकल कॉलेज एक ग्रीन कारिडोर बनाकर भेजा गया गया है। मृतकों में बैजंती पति वदन सिंह, लोंग बाई पति हल्के सींग, हल्लीबाई पति बलवान सिंह, साेेपन बाई पति मुन्ना सिंह, गुड्डी बाई पति रज्जू सिंह, रचना, शिवा, तमन्ना के नाम बताये जाते हैं।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि घटना स्थल पर जाने से पता चला है कि वाहन की रफ्तार तेज थी और वह अनियंत्रित हुई है। पुल के बाहर रेलिंग न होने की जानकारी सामने आयी है। एसडीएम एवं संबधित विभाग को कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने तत्काल मृतकों के लिये दो-दो लाख एवं घायलों के लिये पचास-पचास हजार रूपये सहायता राशि के रूप में मंजूर किये गये है।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है घायलों को जबलपुर मेडीकल कॉलेज ले जाने के लिये जो ग्रीन कारिडोर बनाया गया है उसमें पुलिस का पायलट वाहन लगाया गया है। रास्ते में बिना किसी रूकावट के एम्बूलेंस को ले जाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






