बुन्देली कला को मिलेगी वैश्विक पहचान : फिल्म फेस्टिवल से खुलेंगे स्थानीय कलाकारों के लिए रोजगार के द्वार

बुन्देलखण्ड क्षेत्र की कला, लोक संस्कृति, भाषा एवं सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में “बुन्देलखण्ड फिल्म फेस्टिवल...

Dec 23, 2025 - 11:05
Dec 23, 2025 - 11:20
 0  11
बुन्देली कला को मिलेगी वैश्विक पहचान : फिल्म फेस्टिवल से खुलेंगे स्थानीय कलाकारों के लिए रोजगार के द्वार

फिल्म निर्माण से बुन्देलखण्ड में खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

मध्य प्रदेश को फिल्म हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल

दमोह। बुन्देलखण्ड क्षेत्र की कला, लोक संस्कृति, भाषा एवं सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में “बुन्देलखण्ड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम” एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी पहल है। यह विचार प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने मीडिया से चर्चा के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर राज्यमंत्री द्वय एवं अतिथियों द्वारा फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र व्यास, प्रोफेसर रश्मि जेता, सत्येन्द्र सिंह लोधी, एसडीएम आर.एल. बागरी सहित अन्य गणमान्यजन मंचासीन रहे।

राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि यह आयोजन बुन्देलखण्ड कला संस्कृति मंच समिति, छतरपुर एवं फिल्म पर्यटन संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा प्रस्तावित है। इसका उद्देश्य फिल्म निर्माण, पर्यटन और स्थानीय सांस्कृतिक प्रतिभाओं के बीच सशक्त समन्वय स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि दमोह एवं आसपास के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में उपलब्ध ऐतिहासिक धरोहरें, प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थल और ग्रामीण लोक संस्कृति फिल्म निर्माण के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं, जिन्हें विकसित कर स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि समागम के दौरान बॉलीवुड के अनुभवी लाइन प्रोड्यूसर्स, फिल्म निर्माता, निर्देशक, ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रतिनिधि एवं मीडिया पार्टनर्स की सहभागिता से बुन्देलखण्ड को फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में विकसित करने की ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बुन्देली भाषा की फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों, वेब सीरीज, वृत्तचित्र, लोक संगीत और डिजिटल कंटेंट से जुड़े कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही दमोह को फिल्म-फ्रेंडली डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा कि इस आयोजन से न केवल स्थानीय कलाकारों के लिए मंच और रोजगार के अवसर सृजित होंगे, बल्कि फिल्म एवं पर्यटन विभागों के बीच सहयोग भी सुदृढ़ होगा। समापन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फेस्टिवल में कुछ बॉलीवुड कलाकारों की सहभागिता भी संभव है।

उन्होंने जानकारी दी कि कार्यक्रम के तहत
07 से 09 जनवरी 2026 तक फिल्म शूटिंग हेतु दर्शनीय एवं सिनेमेटिक लोकेशनों का भ्रमण,
10 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक सिनेमा संवाद, प्रतिभा परिचय, फिल्म निर्माण प्रदर्शनी, फिल्म स्क्रीनिंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा
11 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक फिल्म निर्माण प्रक्रिया पर आधारित सत्र, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटैल ने कहा कि यह आयोजन जिलेवासियों के लिए हर्ष का विषय है। इससे बुंदेली परंपरा के स्थानीय कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने और आगे बढ़ने का बड़ा अवसर मिलेगा। फिल्म शूटिंग बढ़ने से पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा और क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से बुन्देलखण्ड में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और मध्यप्रदेश एक मजबूत फिल्म हब के रूप में स्थापित होगा।

कार्यक्रम का संचालन राजीव अयाची एवं दीपक नायक द्वारा किया गया।

बुन्देलखण्ड क्षेत्र की कला, लोक संस्कृति, भाषा एवं सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित “बुन्देलखण्ड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम” का आधिकारिक मीडिया पार्टनर bundelkhandnews.com रहेगा। आयोजन से जुड़ी समस्त गतिविधियों, कार्यक्रमों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं फिल्म निर्माण से संबंधित जानकारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार बुन्देलखण्ड न्यूज़ डॉटकॉम के माध्यम से किया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि मीडिया पार्टनर के रूप में बुन्देलखण्ड न्यूज़ डॉटकॉम की सक्रिय सहभागिता से इस महोत्सव को क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर व्यापक पहचान मिलेगी, जिससे बुन्देलखण्ड की कला, संस्कृति और फिल्म पर्यटन को नई दिशा और गति प्राप्त होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0