फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट भेजने का मामला – मिशन अस्पताल के साथ हुआ धोखा: अस्पताल प्रशासन ने दर्ज कराई शिकायत
जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बीते तीन दशकों से सेवा दे रहे मिशन अस्पताल के साथ एक चौंकाने वाला मामला...

दमोह। जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बीते तीन दशकों से सेवा दे रहे मिशन अस्पताल के साथ एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, गंभीर हृदय रोगियों की सुविधा हेतु शासन से मान्यता प्राप्त प्लेसमेंट एजेंसी इंटीग्रेटेड वर्कफोर्स यूनिक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से एक कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बुलाया गया था, लेकिन भेजा गया डॉक्टर फर्जी निकला।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों को जिले में ही बेहतर उपचार देने के उद्देश्य से विशेष रूप से कैथलैब मशीन मंगाई गई थी, ताकि हृदय रोगियों को सस्ती व सुलभ सुविधा दमोह में ही मिल सके। इसी उद्देश्य से उक्त एजेंसी से डॉक्टर की नियुक्ति कराई गई, जिसे अस्पताल द्वारा ₹8 लाख प्रतिमाह वेतन दिया गया, साथ ही एजेंसी को भी उतनी ही राशि भुगतान की जाती रही।
लेकिन जांच में पता चला कि भेजा गया डॉक्टर – एन. जॉन केम उर्फ नरेंद्र यादव – एक फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट था। इस धोखाधड़ी की शिकायत मिशन अस्पताल प्रबंधन द्वारा भोपाल में संबंधित विभागों में दर्ज कराई गई है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यदि शासन से मान्यता प्राप्त एजेंसियां इस प्रकार की लापरवाही और फर्जी नियुक्तियाँ करेंगी, तो इसके दुष्परिणाम पूरे चिकित्सा तंत्र पर पड़ेंगे। साथ ही, ऐसी एजेंसियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
मिशन अस्पताल ने कोविड-19 संकट के समय जिले का पहला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया था और पूरे अस्पताल को कोविड सेंटर में बदलकर जनसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया था। न सिर्फ ऑक्सीजन बल्कि डायलिसिस जैसी सुविधाएं भी जिले में पहली बार यहीं उपलब्ध कराई गईं। आज भी अस्पताल में अनेक डायलिसिस मशीनें हैं, जो जिले के अन्य किसी भी अस्पताल में नहीं हैं।
प्रबंधन का यह भी कहना है कि मिशन अस्पताल में कार्यरत सभी वर्गों के करीब 100 कर्मचारियों के माध्यम से लगभग 500 लोगों का परिवार इस अस्पताल पर निर्भर है। ऐसे में यदि कार्यवाही होनी ही है, तो वह उस दोषी एजेंसी पर होनी चाहिए जिसने बिना जांच-पड़ताल के एक फर्जी डॉक्टर को लाखों रुपये के वेतन पर नियुक्त कर दमोह भेजा।
दमोह से इम्तियाज़ चिश्ती
What's Your Reaction?






