जब रात के अँधेरे में बीच सड़क पर रुका प्रदेश के संस्कृति मंत्री का काफ़िला

प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी का काफिला देर रात गुबरा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहा था...

Feb 18, 2025 - 10:31
Feb 18, 2025 - 10:34
 0  5
जब रात के अँधेरे में बीच सड़क पर रुका प्रदेश के संस्कृति मंत्री का काफ़िला

टू व्हीलर बाइक सवार युवक गाय से टकराकर घायल अवस्था में पड़ा मिला

दमोह। प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी का काफिला देर रात गुबरा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहा था, तभी सिग्रामपुर के पास अचानक मंत्री श्री लोधी ने अपने वाहन चालक को रुकने का इशारा किया। वहां टू व्हीलर बाइक सवार एक युवक गाय से टकराकर घायल अवस्था में पड़ा मिला।

मंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता

मंत्री श्री लोधी ने तत्काल अपना काफिला रोककर अपने साथियों को घायल युवक की मदद करने के लिए कहा। इसके बाद तुरंत पुलिस की सहायता से घायल युवक धर्मेन्द्र ठाकुर, जो कि कौरता सरपंच के परिवार से बताया गया, को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

यह घटना दर्शाती है कि प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता कितनी आवश्यक होती है। मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के इस मानवीय कदम की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

दमोह से इम्तियाज़ चिश्ती

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0